अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792 पंचायत में भ्रष्टाचार इस तरह चरम पर है किसान की बगैर मर्जी के ही बना दी खेत में तलाई 

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

पंचायत में भ्रष्टाचार इस तरह चरम पर है किसान की बगैर मर्जी के ही बना दी खेत में तलाई 

जेसीबी मशीनों से होता है कार्य मजदूरों के हक पर डाला जाता है ढाका पलायन को मजबूर है ग्रामीण

ग्रामीणों ने जांच की मांग,कौन है जिम्मेदार प्रशासन मौन 

खरगोन जिले की जनपद गोगांव की ग्राम पंचायत कोठा बुजुर्ग ने गांव के किसान ममता बाई पारस कुमावत के खेत पर मछली पालन के लिए किसान की अधुरी मर्जी से ही तलाई मंजूर कर दी मंजूरी के छः महिने तक कुछ नहीं किया, ग्रामीण रवि ने आनलाइन पोर्टल पर देखा कि खुदाई तो हुई नहीं लेकिन 50 से 60 हज़ार रुपए बिना खुदाई के खर्च दिखा रहे हैं ।

बात बाहर हुई तो आनन फानन में ग्राम पंचायत कोठा बुजुर्ग द्वारा पिछले वर्ष दिसंबर में रात में ही जेसीबी द्वारा तलाई खुदवा डाली। उसके बाद आज तक कुछ नहीं किया,ना मजदुरों को काम मिला और ना ही किसान को कोई लाभ हुआ।

किसानों की जमीने खराब हुई ,और सरकारी धन की बर्बादी हुई ,इसी गांव में ऐसे छोटे तालाब और भी खुदवाए गए हैं ,जो मशीनों से खोदे गए और किसानों के किसी काम के नहीं हैं ,इस तरह के भ्रष्टाचार में ग्राम पंचायत से जनपद स्तर के आधिकरी जिम्मेदार होते हैं।ग्रामीण जांच की मांग कर रहे हैं

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment