अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रिपोर्टर अबरार पठान मोबाइल 9893586792  पड़वा पर पशु पालकों पशु दौड़ाने की परम्परा भी निभाई

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्टर अबरार पठान

मोबाइल 9893586792

 पड़वा पर पशु पालकों पशु दौड़ाने की परम्परा भी निभाई

खरगोन। दीपावली के दूसरे दिन पडवा पर गोवर्धन पूजा आस्था के साथ की गई। पशु पालकों में इस दौरान पशु दौड़ाने की परम्परा भी निभाई। इस दौरान श्रंगारित पशुओ को घर पर पूजन के बाद बस्ती मेंछोड़ दिया गया। जहां रास्ते भर लोगो ने पशुओ के पैरों में आतिशबाजी की।

यह आतिशबाजी पशुओ के रास्ते से गुजरने के बाद मोहल्ले के युवाओं के बीच द्वंद्व युद्ध मे बदल गई। तवड़ी मोहल्ला क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी का दौर चला जिसमें नगर के मुख्य मार्ग पर युवाओं के द्वारा जमकर आतिशबाजी का आनंद लिया तो वहीं कुछ युवकों की टीम के द्वारा एक दुसरे पर राकेट पटाखे छोड़ते नजर आए तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment