रिपोर्टर अबरार पठान
मोबाइल 9893586792
गोवर्धन पूजा कर महिलाओं ने लगाई सामूहिक परिक्रमा
खरगोन। तिथियों की घट बढ़ के चलते दीपोत्सव के पांचवे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा ( पड़वा) आस्था के साथ मनाई गई। सुबह से ही नगर की महिलाओं ने अपने घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई और पूजा कर परिवार सहित गोधन, पशुधन की सुख. समृद्धि की कामना की।
इस दौरान पशु पालकों ने पशुओं को श्रंगारित कर भृमण भी कराया इसे पशु दौड़ की परम्परा कहा जाता है। शहर के संजय नगर, माली मोहल्ला, इंदिरा नगर, जैतापुर, तवड़ी मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जहां कृषक ओर पशु पालक परिवार निवास करते है उन क्षेत्रों में पशुओं के प्रति आस्था और सम्मान नजर आया। महिलाएं ने गोबर से बने गोवर्धन की आरती उतारकर घरों के मुख्य द्वार पर दीप जलाए गए।


















