रिपोर्टर अबरार पठान
मध्य प्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी जिला संघ ने किसान कल्याण एवं कृषि विस्तार संचालक भोपाल के नाम दिया ज्ञापन
खरगोन जिला कृषि विस्तार अधिकारी संघ के द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विस्तार संचालक भोपाल के नाम संयुक्त संचालक जिला खरगोन को एक ज्ञापन सौंपा संघ के पदाधिकारी, ने उक्त ज्ञापन में मांग की हे की समस्त कृषि विस्तार अधिकारी शासन की योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से पालन कर कर रहे हे उसके बावजूद कृषि विस्तार अधिकारीयो को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हे।
कृषि विस्तार अधिकारीयों को 2400, पे ग्रेड कि जगह 2800, पे ग्रेड का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए वही प्रदेश के कुछ जिलों में अधिकारियों, के तीन वर्ष पूरे होने के बाद भी उन्हें 100, प्रतिशत सैलरी नहीं दी जा रही है
प्रदेश के 95, प्रतिशत जिलों में एरियर महंगाई भत्ते नहीं दिया गया हे वही रबी सीजन का कीट ओर बीज भंडारण उपलब्ध करवाने के साथ ही बताता गया हे के उपसंचालक, कृषि विस्तार अधिकारीयों पर डीबीटी योजना के अंतर्गत निजी क्षेत्र के,वीक्रेताओ, की निम्न स्तर की कृषि सामग्री वितरण करने के लिए दबाव बनाते हे जो किसानो के हित में नहीं हे।


















