रिपोर्टर अबरार पठान
खरगोन में सनावद रोड पर खड़ी यात्री बस में लगी आग, मची अफरातफरी
खरगोन। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सनावद रोड पर पुलिस पेट्रोल पंप के कुछ ही दूरी पर खड़ी एक निजी यात्री बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और सूचना दमकल विभाग को दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया।
जानकारी के अनुसार, पुलिस पेट्रोल पंप के पास निजी यात्री बसें अक्सर खड़ी रहती हैं। स्थानीय लोगों ने पहले भी कई बार पुलिस विभाग को इन बसों को हटाने की मौखिक सूचना दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि बस को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


















