रिपोर्टर अबरार पठान
अमेजिंग किड्स इंटरनेशनल अबाकस, खरगोन के होनहार बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लहराया परचम
खरगोन।खरगोन शहर के अमेजिंग किड्स इंटरनेशनल अबाकस के होनहार विद्यार्थियों ने नागपुर में आयोजित इंटरनेशनल अबाकस रोबोटिक सेंटर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले और संस्था का नाम रोशन किया। यह आयोजन सेंटर के फाउंडर मिस्टर प्रीतम दुधे के नेतृत्व में हुआ।
प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से खरगोन के 15 बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
खरगोन के बच्चों की शानदार उपलब्धियाँ :
युवान परसाई और सौम्य राठौर ने चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस ट्रॉफी जीती।
रुद्र राठौर, इशवी महाजन, अन्वी सराफ, वेदर्श महाजन बने चैम्पियन।
मनन महाजन, श्रीजी महाजन, अनिकेत पोरवाल, वंशिका कोठारी, रास महाजन, बुरहानुद्दीन बोहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
वहीं, शार्विल डिंडोरकर और निमिष रघुवंशी को नागपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संजय दूधे द्वारा अबाकस की डिग्री प्रदान की गई।
इन सभी बच्चों का अगला लक्ष्य वर्ष 2026 में मलेशिया में होने वाली इंटरनेशनल अबाकस एग्ज़ाम में भारत का प्रतिनिधित्व करना है।
संस्था की कोच हर्षाली गौरव पंडित के कुशल मार्गदर्शन, अभिभावकों के सहयोग और बच्चों की मेहनत ने इस सफलता को संभव बनाया है।
संस्था के संचालक गिरीश महाजन और गौरव पंडित ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यह उपलब्धि न केवल अमेजिंग किड्स अबेकस के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह भी साबित करती है कि छोटे शहरों के बच्चे भी अपनी लगन और प्रतिभा से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।
खरगोन के इन नन्हें सितारों ने शहर को नई पहचान दी है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।


















