अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गांधी जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर 77वि पुण्य तिथि nsui द्वारा मनाई गई रिपोर्ट पंकज नामदेव

गांधी जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर 77वि पुण्य तिथि nsui द्वारा मनाई गई रिपोर्ट पंकज नामदेव

अनूपपुर। आज तुलसी महाविद्यालय के प्रांगण में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी 77वी पुण्यतिथि पर हम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सभी पदाधिकारी, गांधीजन एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मिलकर गांधी जी को स्मरण किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव सचिन पटेल, जिला उपाध्यक्ष आदित्य राठौर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष , सागर सिंह पट्टावी, विवेक यादव, लालजी पटेल, नागेंद्र सेन, अजय प्रजापति, राहुल वर्मा, सृष्टि शर्मा, सीता मरावी, नंदिनी सिंह मार्को, अंजलि केवट, संतोषी मार्को, अंजुली सिंह, खुशबू यादव, हेमा केवट, ज्योति रजक, अर्पिता केवट, प्राची राठौर

“गांधी जी व्यक्ति नहीं भारत की आत्मा है और हम भारतीय में आज भी जीवित हैं सत्य अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़े हिला सकती है पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है” राष्ट्रपिता महात्मा हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV