अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

हनुमान जन्मोत्सव पर जगह जगह हुए धार्मिक अनुष्ठान

WhatsApp Group Join Now
  • हनुमान जन्मोत्सव पर जगह जगह हुए धार्मिक अनुष्ठान

उमरिया जिले के नौरोजाबाद क्षेत्र के विभिन्न हनुमान मंदिरो जैसे हनुमान टेक, बाजरपूरा, एवं थाना परिसर नौरोजाबाद मे बीते वर्षो के भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भक्त अंजनी पुत्र का जन्म. उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मान्यता के अनुसार संकट मोचन हनुमान जी चारो युगो से पृथ्वी पर है शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी चिरंजीवी है शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है की आज के दिन मदार के पत्तों मे राम राम लिख कर हनुमान जी महाराज मे चढ़ाया जाता है तो हनुमान जी महाराज प्रसन्न होते हैं वहीं क्षेत्र में आज सुबह से हनुमान मंदिरो को फूल मालाओ से सजाया गया, तथा कहीं अखंड रामायण का आयोजन किया गया

तो कही सुंदर कांड के परायण का आयोजन किया गया, तो कही हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, इन आयोजनों के बाद क्षेत्र की हनुमान मंदिरो मे हवन पूजन का कार्यक्रम भी वैदिक मन्त्रोंच्चार के साथ संपन्न हुआ, तत्पश्चात प्रत्येक मंदिरो मे कन्या भोजन के उपरांत विशाल भांडरे का आयोजन किया गया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment