सालों से बंद पड़े हैंडपंप की मरम्मत से ग्राम कोटमी के लिए राहत, रविंद्र कुमार ठाकुर के प्रयासों की सराहना
अनूपपुर जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत धुरवासिन के अंतर्गत आने वाले गांव कोटमी में तलवाटोला बलीराम यादव के घर के पास सालों से बंद पड़े पेयजल हैंडपंप की मरम्मत कराकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई गई है। ग्रामीणों का कहना था कि पानी की किल्लत के कारण उन्हें दूर-दूर तक भटकना पड़ता था, लेकिन अब हैंडपंप की समय पर मरम्मत होने से उनकी समस्या दूर हुई है
पत्रकार की पहल पर हुई त्वरित कार्रवाई
इस मुद्दे की जानकारी स्थानीय पत्रकार द्वारा दी गई थी, रविंद्र कुमार ठाकुर तत्काल अनूपपुर ब्लाक के टेक्नीशियन प्रभारी ने बिना देरी किए हैंडपंप की मरम्मत कराकर गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की
रविंद्र कुमार ठाकुर के प्रयासों की जमकर सराहना
ग्रामीणों और पत्रकारों ने रविंद्र कुमार ठाकुर के कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। बताया गया कि जब से ठाकुर को अनूपपुर क्षेत्र के हैंडपंपों की मरम्मत की जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से कई गांवों में सालों से बंद पड़े पेयजल स्रोतों को ठीक कराया गया है। उनके निरंतर प्रयासों से ग्रामीणों को साफ पानी मिलने लगा है, जिससे उनका जीवन आसान हुआ है
ग्रामीणों ने जताई खुशी
गांव के लोगों ने कहा कि अब उन्हें पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और उनकी दैनिक जरूरतें पूरी हो सकेंगी। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि अन्य गांवों में भी ऐसे ही त्वरित कार्यवाही की जाए, ताकि किसी को भी पेयजल के लिए संघर्ष न करना पड़े
यह खबर स्थानीय ग्रामीणों और पत्रकारों के बयानों पर आधारित है। प्रशासन द्वारा और भी पेयजल सुविधाओं के विस्तार की उम्मीद की जा रही है