अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिले में 216 वर्ग किलो मीटर जमीन हुए खरमोर अभयारण्य से बाहर,14 ग्राम के किसानों को राहत

WhatsApp Group Join Now

जिले में 216 वर्ग किलो मीटर जमीन हुए खरमोर अभयारण्य से बाहर,14 ग्राम के किसानों को राहत

केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर की पहल पर खरमोर अभयारण्य अब केवल 132 वर्ग किलों मीटर में रहेगा

[ शैलेंद्र जोशी ]

 

सावित्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहनजी यादव का जताया विशेष आभार

धार । जिले की सरदारपुर विधानसभा में खरमोर अभयारण्य का 348 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र डिनोटिफाइ किया गया हैं। जिससे सरदारपुर विधानसभा की 14 ग्राम पंचायतों को राहत मिली हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार द्वारा राजपत्र भी जारी किया गया हैं। इसमे क्षेत्रीय सांसद तथा केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई हैं। उन्होंने ना सिर्फ इसको लेकर लगातार पत्राचार किया बल्कि संसद के विभिन्न सत्रों में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं धार-महू लोकसभा क्षेत्र सांसद सावित्री ठाकुर भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन जी यादव का जताया विशेष आभार।
उक्त जानकारी देते हुए राजगढ़ के भाजपा नेता नवीन बानिया ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर जब पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ी थी। तब उनके समक्ष प्रभावित गांवो के लोगों ने खरमोर अभयारण्य को लेकर अपनी समस्याएं बताई थी। जिसके बाद श्रीमती ठाकुर ने सबसे पहले संसद में आवाज उठाते हुए वर्ष 2014 में तत्कालीन वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार व विजय शाह एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर इस मामले को दिल्ली तक पहुंचाया

तथा तत्कालीन केंद्रीय वन मंत्री अनिल माधव दवे से इस फाइल को इस निर्णय स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर द्वारा इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तत्कालीन, वन मंत्री रामनिवास रावत से मुलाकात कर यहां की जमीन के बदले अन्य अभ्यारण में जमीन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मिलकर खरमोर अभयारण्य का मामला उठाया। खरमोर अभयारण्य की भूमि को संसोधित करवाने में तथा सरदारपुर विधानसभा की 14 ग्राम पंचायतों के लोगो को राहत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर का क्षेत्र के लोगो ने आभार जताया है

प्रभावित लोगों के साथ ही मंडल अध्यक्ष गिरधारी चौधरी, मदन चोयल, ओंकार जाट, भाजपा नेता मनोज माहेश्वरी, दारासिंह चौहान, नीलेश परमार, शुभम जोक्शन, पार्षद चिंटू चौहान, पंकज बारोड़, रमेश राजपूत, शंभूलाल परवार, नीलेश सोनी, मुकेश खिमुर, मोतीसिह राठौड़, ज्ञानेंद्र जैन, रामचंद्र कुमावत, मनोहर कुमावत, गेंदालाल राठौड़, उदय सिंह, बालसिह वसुनियां, मुकेश कुमावत, बाबूजी चौधरी, देवा सिंगार, देवेंद्र राउ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का आभार व्यक्त कर क्षेत्र वासियों की ओर से उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया है

मध्य प्रदेश के धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र स्थित खरमोर अभयारण्य को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के वन विभाग ने अहम फैसला ले लिया है। इसके चलते 3 जुलाई को एक अधिसूचना जारी करते हुए खरमोर अभयारण्य के 348.12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में से करीब 216 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल राजस्व जमीन में शामिल कर लिया गया है। अब अभयारण्य 132.5 वर्ग किलोमीटर में ही रह जाएगा। इस तरह के फैसले से धार जिले की सरदारपुर तहसील 14 ग्राम तथा झाबुआ जिले की पेटलावद व झाबुआ तहसील के कई ग्रामों के लोगों को लाभ मिलेगा

बता दें कि वन विभाग द्वारा पक्षी-विज्ञानी सालीम अाली की खोज के बाद और उनकी पहल पर 4 जून 1983 को धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में और उससे लगी हुई करीब 348.12 वर्ग किलोमीटर राजस्व क्षेत्र को अभयारण्य घोषित किया गया था

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment