अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन 10 मार्च तक

चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु कृषकों का पंजीयन 10 मार्च तक

 

अनूपपुर 7 मार्च 2025/ रबी विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों फसल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए गत 20 फरवरी से किसान पंजीयन प्रारंभ हैं। आगामी 10 मार्च तक जिले में बनाए गए 8 पंजीयन केन्द्रों पर कृषक अपना पंजीयन करवा सकते हैं।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम, आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित बेनीबारी को, तहसील अनूपपुर अंतर्गत आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित दुलहरा, आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित अनूपपुर, आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित पसान, आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित मझगवां (फुनगा) को, तहसील जैतहरी अंतर्गत आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित जैतहरी तथा तहसील कोतमा अंतर्गत आ.जा. सेवा सह. समिति मर्यादित बिजुरी को पंजीयन केन्द्र बनाया है।

उन्होंने जिले के समस्त कृषकों से निर्धारित समयावधि में फसल विक्रय के लिए पंजीयन कराने तथा शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV