शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का नाम ना होना दुर्भाग्यपूर्ण – सौरव मिश्रा
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में सांसद प्रोटोकाल का उल्लंघन – कांग्रेस
आमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत का नाम अंकित ना होने पर विरोध की चेतावनी – कांग्रेस
मनेंद्रगढ़। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 6 मार्च को किया जाना है जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली है और शपथ ग्रहण समारोह में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेता एवं शहरवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने आमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का नाम नहीं होने पर प्रोटोकाल का पालन नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज कराई है। प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 6 मार्च 2025, दिन गुरुवार, समय दोपहर 2:00 बजे नगर पालिका कार्यालय के पास होना है जिस शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिये प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है जिस आमंत्रण पत्र में शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि राम विचार नेताम, अध्यक्षता किरण सिंह देव, अति विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेणुका सिंह, भैयालाल राजवाड़े, श्रीमती चंपादेवी पावले, संजय अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होना बताया गया है परंतु आमंत्रण पत्र में क्षेत्रीय कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महंत का नाम ही अंकित नहीं है
जिला प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने पत्र में लिखा कि निर्वाचित लोकसभा की सांसद का नाम आमंत्रण पत्र में ना होना बेहद निराशजनक और दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ ही सांसद के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना है। आमंत्रण पत्र में केवल भाजपा नेताओं का नाम अंकित होना ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ में भाजपा नेताओं के दवाब में केवल भाजपा के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ही शपथ ग्रहण कराया जाएगा। कांग्रेस या निर्दलीय जीत कर आए जनप्रतिनिधियों का नहीं।
मिश्रा ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर से तत्काल इस मुद्दे पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा लोकसभा सांसद के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए उनका नाम आमंत्रण पत्र में अंकित कराकर पुनः आमंत्रण पत्र वितरित कराने की मांग की है
मिश्रा ने कहा कि पूर्व में प्रदेश में कांग्रेस की भी सरकार परंतु इतनी छोटी मानसिकता से कांग्रेस ने कभी काम नहीं किया। निर्वाचित लोकसभा सांसद का नाम आमंत्रण पत्र से हटा देना निश्चित ही प्रशासनिक भूल ना होकर भाजपा नेताओं का दबाव है जो कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं पार्टी के अन्य नेता इस शपथ ग्रहण समारोह का विरोध करेंगे।