अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रीजन चेयरपर्सन लायन हेमा जोशी ने अपने कार्यकाल का आगाज किया।

WhatsApp Group Join Now

रीजन क्लब ऑफिसर्स मीट एवं संयुक्त संस्थापन समारोह धामनोद में संपन्न।

[ शैलेंद्र जोशी। ]

धार ..लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233G2 के अंतर्गत रीजन-8 की रीजन चेयरपर्सन लायन हेमा जोशी की अध्यक्षता में रीजन ऑफिसर्स मीट, जोन मीटिंग एवं 11 क्लबों के संयुक्त संस्थापन समारोह का भव्य आयोजन गुरुकुल स्कूल, धामनोद के ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जोन मीटिंग से हुआ, जिसमें जोन चेयरपर्सन लायन नीलम त्रिपाठी, लायन विजयरानी सोलंकी एवं लायन ज्योति पारीक (धामनोद) द्वारा सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट के लक्ष्यों, आगामी सेवा गतिविधियों एवं योजनाओं से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी लायन कुलभूषण मित्तल रहे। मुख्य वक्ता के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. अनिल खंडेलवाल, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी, द्वितीय वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राम जाट, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सिद्धार्थ बंसल, रीजन कोऑर्डिनेटर लायन संतोष सोनी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन लायन हेमा जोशी ने की।

मुख्य वक्ता लायन डॉ. अनिल खंडेलवाल ने लायनवाद के मूल सिद्धांतों एवं पीड़ित मानवता की सेवा हेतु लायन सदस्यों की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का संकल्प दिलाया।
लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ने सदस्यता वृद्धि एवं सेवा के नए हाथों को जोड़ने पर मार्गदर्शन प्रदान किया।
लायन राम जाट ने श्रेष्ठ नेतृत्व विकास एवं सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण पर विचार रखे।
मुख्य अतिथि लायन कुलभूषण मित्तल ने स्थायी सेवा परियोजनाओं (परमानेंट प्रोजेक्ट्स) की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए निमाड़-मालवा के 11 क्लबों के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई एवं उन्हें संस्थापित किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब धामनोद शुभ लक्ष्मी को चार्टर प्रदान किया गया। क्लब के प्रथम चार्टर अध्यक्ष के रूप में लायन प्रह्लाद भंडारी ने शपथ ली।
धामनोद क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लायन राजेश पारीक ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया।

संयुक्त शपथ समारोह में धार के 4 लायंस क्लब, धामनोद के 3 लायंस क्लब, लायंस क्लब ओंकारेश्वर, बेड़िया, नागदा, घाटा बिल्लोद सहित 11 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं शपथ ग्रहण की।

इस गरिमामय अवसर पर चैतन्य त्रिपाठी, प्रणय तिवारी, संतोष भार्गव, ओम प्रकाश सोलंकी, विजय मिश्रा दयाराम पाटीदार धामनोद से लायन उमेश पाटीदार, राकेश जैन, देवीलाल मण्डलेकर, पुरुषोत्तम तायल, शिव दाबड़, प्रसन्न मालवीय, रोशन जैन, जितेंद्र भट्ट, मनोज सिंघल, मुकेश आगीवाल, राजेश आगीवाल, नरेंद्र तिवारी, विशाल पाटीदार, वीरेंद्र पाटीदार, रीना नाहर, निधि जैन, प्रीति सोनी सहित धार, ओंकारेश्वर, नागदा, घाटा बिल्लोद, बेड़िया, सेंधवा, राजपुर एवं अलीराजपुर से बड़ी संख्या में लायन सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का कुशल संचालन लायन डॉ. मनोज नाहर द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रीजन सलाहकार लायन राजीव जोशी ने किया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment