विवादों में घिरे अधिकारी की डबरा मंडी में दोबारा नियुक्ति से मचा बवाल
डबरा की कृषि उपज मंडी में एक बार फिर विवादों का माहौल बनने लगा है। धान खरीदी और भावांतर योजना की निगरानी के लिए नियुक्त किए गए सहायक सांख्यिकी अधिकारी अनिल शर्मा पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
दरअसल, अनिल शर्मा जब डबरा कृषि उपज मंडी के सचिव थे, तब मंडी प्रांगण में दुकानों के आवंटन को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। उस समय तत्कालीन एसडीएम जयति सिंह और अनिल शर्मा दोनों को हटा दिया गया था। इसके बाद दोबारा अनिल शर्मा की डबरा मंडी में पोस्टिंग हुई, लेकिन एक बार फिर उन पर अनियमितताओं के आरोप लगे और उन्हें हटा दिया गया। अब एक बार फिर उन्हें मंडी की निगरानी का दायित्व सौंपे जाने से सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों की कमी की पूर्ति के नाम पर विवादित अधिकारी को फिर से डबरा भेजना व्यापारियों और मंडी कर्मचारियों के हित में नहीं है। वहीं, वर्तमान में सचिव पर्वत लाल मालवीय मंडी का संचालन सफलतापूर्वक कर रहे हैं और एसडीएम रूपेश रत्नेश सिंघाई स्वयं मंडी व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं।
पांच दिन बाद मंडी खुलने के साथ ही धान की ट्रॉलियों की आवक तेज हो गई है, जिससे शहर में जाम की स्थिति बनने लगी है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और मंडी समिति को व्यवस्थाओं पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















