रविन्द्र सोनी बने एनजेए के एमसीबी जिला अध्यक्ष
मनेंद्रगढ़: बीते रविवार को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लिए रविन्द्र सोनी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई।रविन्द्र सोनी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं
जिला अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने कहा, “यह पद मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन की मर्यादा बनाए रखते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करूंगा।”उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के पत्रकारों, समाजसेवियों एवं व्यापारिक समुदाय ने हर्ष जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं