अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ओड़िसा के पुरी मे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तर्ज धार शहर मे भी रथ यात्रा निकाली

WhatsApp Group Join Now

 ओड़िसा के पुरी मे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तर्ज धार शहर मे भी रथ यात्रा निकाली

[ शैलेंद्र जोशी ]

धार । ओड़िसा के पुरी मे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तर्ज पर मध्य प्रदेश के धार शहर मे भी श्री संवारिया सेठ भक्त मंडल द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा मोती बाग़ चौक से निकाली गई रथ यात्रा मे केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा,धार विधायक नीना वर्मा सहित भक्तगणों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यात्रा आरम्भ हुई यात्रा को बड़ी संख्या मे भक्तगण रस्सियो से रथ को खींचते हुई चल रहे थे। तो कई श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिला,यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। यात्रा श्री संवारिया सेठ मंदिर पहुंची। दर्शन कर मंदिर पर छप्पन भोग लगाया गया साथ ही महा आरती की गई और भंडारा का आयोजन किया प्रसादी वितरण की गई । इस पुरी यात्रा के दौरान जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन
मुस्तेद रहा ।

रियल शाट

स्लग

धार शहर मे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा उत्साह और धुमधाम से निकली।

रथ यात्रा को बड़ी संख्या मे भक्त गण रस्सियो से रथ को खींचते हुए चल रहे थे।

बाईट आयोजन कर्ता

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment