अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का राजेंद्रग्राम में किया गया रेस्क्यू,स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा गया जंगल में

दुर्लभ प्रजाति के उल्लू का राजेंद्रग्राम में किया गया रेस्क्यू,स्वतंत्र विचरण हेतु छोड़ा गया जंगल में

अनूपपुर/अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम में सोमवार की रात वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानचंद जायसवाल के घर में अत्यंत दुलर्भ प्रजाति का एक उल्लू भटकते हुए जायसवाल के घर के अंदर आ जाने की सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी राजेन्दगाम शिवम कोष्ठी एवं वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के निर्देशन में बसनिहा बीट के वनरक्षक हंसराज सिंह एवं सुरक्षा श्रमिक अशोक यादव द्वारा देर रात सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर स्वतंत्र विचरण हेतु विलुप्त प्रजाति के उल्लू को जंगल में छोड़ा गया यह उल्लू दिन में शांत स्थिति में आराम करते हुए रात्रि समय होने पर आहार के लिए शिकार की तलाश में विचरण करता है।

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV