जैतहरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो गुमशुदा युवतियाँ सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपी गईं
जैतहरी, संवाददाता
जिले में गुमशुदा नाबालिग और युवतियों की तलाश में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर पुलिस की सक्रियता उजागर हुई है। जैतहरी थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग गुमशुदगी के मामलों में पुलिस ने दोनों युवतियों को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 14 सितंबर 2022 को ग्राम मुर्राटोला निवासी जीतू सिंह गोड़ ने थाना जैतहरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी सबसे छोटी बेटी रानू सिंह बैंक जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई। इस पर थाना में गुम इंसान क्रमांक 39/22 पंजीबद्ध किया गया था
इसके बाद, 12 मार्च 2025 को एक अन्य व्यक्ति ने भी थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। उसे आशंका थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोतीउर्र रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, एवं एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना जैतहरी पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की गई।
पुलिस की सघन खोजबीन के दौरान रानू सिंह का सुराग नरसिंहपुर में मिला, जहां से उसे तलब कर दिनांक 26 मई 2025 को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंपा गया। इसी दिन दूसरी अपहृता बालिका को बेहनाडाबर से विधिवत दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में जैतहरी थाना प्रभारी निरीक्षक अमर वर्मा, सउनि जय सिंह, सउनि मणिराज सिंह, आरक्षक अनिल कोल (0235), महिला प्र.आर. लेखनवती (0146) की सराहनीय भूमिका रही।
जैतहरी पुलिस की इस त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।