बंधक बनाकर किया रेप, फिर सल्फास की गोली खिलाई, इलाज के दौरान नाबालिग की मौत
सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां नाबालिग को बंधक बनाकर दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप है कि दुष्कर्म के बाद लड़की को सल्फास की गोली खिला दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया.
यह मामला अहमदपुर थाना क्षेत्र का है. नाबालिग के पिता का कहना है कि सोमवार रात करीब 11 बजे दोनों बेटियों पानी भरने गई थी. इस दौरान कान्हा और जगपाल ने बड़ी बेटी को पकड़ लिया.
जबकि छोटी बेटी किसी तरह भागकर घर आ गई और सारी बात बताई. जब वो आसपास तलाश कर रहे थे. तभी वह लौट आई. उसने परिजनों को आपबीती बताई. साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने मुंह में जबरन सल्फास की गोली डाल दी है.