नवीन विधानसभा के शिलालेख एवं लोकार्पण में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत जी का नाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण- रामसाय सोरी
कोरिया। राज्योत्सव के उपलक्ष में प्रदेश के नवीन विधानसभा के लोकार्पण शिलालेख में नेता प्रतिपक्ष का नाम नहीं लिखना भाजपा की सोची समझी साजिश है।
कोरिया कांग्रेस के कद्दावर ऊर्जावान युवा नेता रामसाय सोरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि किसी भी पार्टी से हो उनके मान सम्मान को बनाए रखना वर्तमान सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए। जिसका उचित निर्वहन करने में भाजपा पूर्णत: विफल रही है। आए दिन भाजपा सरकार विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधियों का कहीं ना कहीं अपमानित करने का साजिश करते रहते हैं।
श्री सोरी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के इतने बड़े श्रेष्ठ जनप्रतिनिधियों में से एक नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉक्टर चरण दास महंत जी का नाम नवीन विधानसभा के शिलालेख एवं लोकार्पण में नाम नहीं होना भाजपा की सोची – समझी साजिश है जो बेहद निंदनीय है,इसका हम सभी प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारी,कार्यकर्ता घोर निन्दा करते हैं।


















