अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बारिश ने थोड़ी किसानों की कमर, किसानों की हुई नुकसान को लेकर जल्द सौंपेंगे कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन – रामसाय सोरी

WhatsApp Group Join Now

बारिश ने थोड़ी किसानों की कमर, किसानों की हुई नुकसान को लेकर जल्द सौंपेंगे कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन – रामसाय सोरी

कोरिया/ कांग्रेस युवा नेता रामसाय सोरी ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों में 28 अक्टूबर से लगातार हो रहे बेमौसम बारिश ने किसानों के मेहनत को बर्बाद कर दिया है। क्षेत्र के किसान जैसे ही अपने फसलों की कटाई मिसाइल के लिए अपने खेत खलिहानों में जुटे थे, अचानक हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाई है। कई किसान अपनी कुछ फसलों की कटाई तक कर चुके थे।वही हुई बेमौसम बारिश से फसल भीग कर अंकुरित हो गई है जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी और सब्जियों की खेती भी काफी प्रभावित हुई है। किसानों का कहना है कि आलू और मौसमी सब्जियों की खेती भी बारिश के कारण फसलें काफी हद तक प्रभावित हुई है।

 

नुकसान की जायजा कर उचित मुआवजे की मांग

कांग्रेस के कद्दावर युवा नेता रामसाय सोरी ने यह भी कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों की हुई नुकसान की मौके जांच कर प्रशासन तत्काल उचित राहत राशि किसानों को प्रदान करें इस विषय पर हम मंगलवार (03/011/2025) को किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर कोरिया को लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराने के साथ उचित राहत राशि की मांग करेंगे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment