कॉम्बिंग गश्त के दौरान रामनगर पुलिस की वारंटी धर पकड़ कार्रवाई 8 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जिले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के आदेश पर दिनांक 28-29 जून की रात्रि को थाना रामनगर पुलिस द्वारा विशेष कॉम्बिंग गश्त की गई। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई
कॉम्बिंग गश्त के दौरान विभिन्न मामलों में फरार चल रहे कुल 6 वारंट तामील किए गए हैं , जिनमें 08 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी भी शामिल है
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
स्थाई वारंटी
गिरफ्तार गणेश खटीक पिता रामप्रसाद खटीक उम्र 32 वर्ष निवासी सेमरा, वर्ष 2017 के प्रकरण क्र. 1688/17 धारा 379, 411, 34 IPC में 8 वर्षों से फरार चल रहा था ।उल्लेखनीय है कि वारंटी पर पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर की ओर से 500/- रू. इनाम भी घोषित किया गया था
वसूली वारंटी
तेजबहादुर पाव पिता इंद्रपाल पाव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भलमूड़ी को धारा 125 CrPC के प्रकरण क्रमांक 394/23 में पत्नी की ओर से भरण-पोषण हेतु जारी वारंट में गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी वारंटी
1. वारंटी प्रकरण 235/24, धारा 341, 294, 506 IPC में नीरज सिंह पिता सुरेंद्र सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी शांतिनगर थाना रामनगर के जेल में निरुद्ध जानकारी प्राप्त होने पर तामील किया गया है । प्रकरण 131/23, धारा 379, 34 IPC में 2. बब्बू बैगा पिता कुलदीप बैगा उम्र 23 वर्ष , 3. ओझा बैगा पिता भोला बैगा उम्र 35 वर्ष, 4. अन्नू अगरिया पिता मैकू अगरिया उम्र 30 वर्ष तीनों निवासी ग्राम भलमूड़ी थाना रामनगर को गिरफ्तार किया गया है
कार्रवाई में शामिल टीम
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनगर श्री सुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि अशोक सिंह, सउनि वेदप्रकाश सिंह, प्रआर 84 सनत, प्रआर 89 अमित, प्रआर 11 हरीश, आर 529 अनुराग, आर 547 अनुराग, आर 457 मूरत एवं आर 464 विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा।