अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर थाने के प्रधान आरक्षक अमृत लाल ने की आत्महत्या, पुलिस विभाग में शोक की लहर

WhatsApp Group Join Now

रामनगर थाने के प्रधान आरक्षक अमृत लाल ने की आत्महत्या, पुलिस विभाग में शोक की लहर

अनूपपुर। जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है। रामनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अमृत लाल ने बुधवार को चचाई में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई

 

सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी चचाई, थाना प्रभारी चचाई एवं पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के उपरांत पुलिस अधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

 

इसके बाद पुलिस विभाग द्वारा पूर्ण सम्मान के साथ शव को गृह ग्राम कटनी के लिए रवाना किया गया।

इस घटना से पूरा पुलिस परिवार गहरे दुख में है

 

जनप्रतिनिधियों, सहयोगियों और पुलिसकर्मियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले तथा शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें

 

घटना ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों में बढ़ते मानसिक तनाव और दबाव को उजागर किया है, जिस पर गंभीर मंथन की आवश्यकता है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment