रामनगर पुलिस ने दो गिरफ्तारी वारंट किए तामील — वारंटी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश
अनूपपुर। रामनगर थाना पुलिस ने न्यायालय के वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो गिरफ्तारी वारंट तामील कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम एवं एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के तहत माननीय न्यायालय कोतमा के अपराध क्रमांक 173/2023 एवं प्रकरण क्रमांक आरसीटी 444/2023 धारा 379, 411, 34 भारतीय दंड संहिता तथा प्रकरण क्रमांक आरसीटी 443/2023 (राज्य बनाम शेख सिकंदर) के वारंटी राहुल बंसल पिता सुभग लाल बंसल, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 06 मोहाड़ा दफई, विजुरी, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
रामनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से फरार वारंटियों पर नकेल कसने की दिशा में ठोस कदम माना जा रहा है।
अहम भूमिका: थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद प्रजापति एवं आरक्षक मदगेन्द्र पटेल की रही।


















