अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

12 घंटे में गुमशुदा बालिका को रामनगर पुलिस ने किया सकुशल खोज कर परिजनों को सोपा

WhatsApp Group Join Now

12 घंटे में गुमशुदा बालिका को रामनगर पुलिस ने किया सकुशल खोज कर परिजनों को सोपा

थाना रामनगर क्षेत्रांतर्गत निवासी जतिन सिंह गोंड (परिवर्तित नाम) की 14 वर्ष 9 माह की पुत्री रूबी सिंह (परिवर्तित नाम) 5 जून 2025 को प्रातः 11 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराए जाने पर थाना रामनगर में अपराध पंजीबद्ध कर बालिका की तत्काल तलाश प्रारंभ की गई

मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई

रामनगर पुलिस ने किए गए त्वरित प्रयासों एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर महज़ 12 घंटे के भीतर 6 जून 2025 को कोतमा से बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुमित कौशिक फूलवती सनत द्विवेदी राहुल प्रजापति राजेंद्र केवट की सक्रिय भूमिका रही

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment