अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस ने दो भाइयों के विरुद्ध 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ मोटर साइकिल जप्त कर प्रकरण दर्ज

WhatsApp Group Join Now

रामनगर पुलिस ने दो भाइयों के विरुद्ध 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ मोटर साइकिल जप्त कर प्रकरण दर्ज

दिनांक 18.05.25 को रामनगर पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करते हुए दो भाइयों को पकड़ा गया है जो पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान रवि सिंह चंदेल पिता शंकर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी मोहाडा दफ़ाई बिजुरी और अमित सिंह चंदेल पिता शंकर सिंह, उम्र 32 वर्ष, निवासी: मोहाड़ा दफाई थाना बिजुरी के रूप में हुई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर जंगल रास्ते से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजनगर के पुराने डोला जंगल मार्ग, बरगद क्रिकेट ग्राउंड के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 20 लीटर कच्ची महुआ की शराब, जो एक प्लास्टिक के जार में भरी हुई थी, बरामद की गई।

पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 122/25, धारा 34(1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विवेचना की जा रही है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment