अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस की झीमर बस्ती के जंगल में अवैध शराब बनाने पर रेड कार्यवाही 03 आरोपियों पर मामला दर्ज

WhatsApp Group Join Now

रामनगर पुलिस की झीमर बस्ती के जंगल में अवैध शराब बनाने पर रेड कार्यवाही 03 आरोपियों पर मामला दर्ज

राजनगर
जिले में नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में झीमर बस्ती से सटे जंगल क्षेत्र में लंबे समय से चल रही अवैध शराब निर्माण की शिकायतों पर आज रामनगर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छापा मारा

आज दिनांक 12.05.25 को मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई इस दबिश में पुलिस ने अवैध महुआ लाहन काफ़ी मात्रा में बरामद किया है। कार्यवाही के दौरान 56 प्लास्टिक के डब्बों में करीब 900 किलो महुआ लाहन और 08 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई, *उक्त लाहन को प्लास्टिक के डब्बों में ज़मीन के अंदर गाढ़ कर रखा गया था

जिसकी कुल बाजार कीमत लगभग 30,000 रुपए है।
इस मामले में तीन अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों 1. पिंकू कोरकू, पिता गोपाल कोरकू, उम्र 45 वर्ष, निवासी झीमर2. ओमप्रकाश उर्फ निरहुआ, निवासी झीमर3. फूलबाई कोरकू, उम्र 43 वर्ष, निवासी झीमर के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्र 113/25,114/25,115/25 धारा 34(1) , 34(1)(च) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है

सम्पूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में सउनि विनोद नाहर, प्रआर अमित पटेल, प्रआर श्याम शुक्ला, प्रआर निरंजन खलखो एवं आरक्षक मनोज उपाध्याय शामिल रहे

रामनगर पुलिस की यह कार्यवाही नशे के खिलाफ सतत अभियान का हिस्सा है और ऐसे व्यक्तियों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment