अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

Ramnagar police found the missing girl and handed her over to her family

रामनगर पुलिस ने गुमशुदा युवती को खोज कर परिजनों को सोपा
राजनगर सूचनाकर्ता कुसुमकलि साहू पति समरजीत साहू उम्र 48 वर्ष निवासी सीधी सफाई राजनगर थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 8 अप्रैल 24 को गुमसुदा कु. प्रिया साहु उम्र 22 वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया था

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में गुमशुदा व्यक्ति को आज दिनांक 31 जनवरी 2025 को दस्तयाब किया गया है उक्त व्यक्ति 7 अप्रैल 24 को शाम 5 बजे करीब अपने घर मे बिना बताये अपने प्रेमी सचिन साहू के साथ अपनी मर्जी से चली गई थी जो आज दिनांक 31 जनवरी 25 को अपने घर सीधी दफाई से दस्त्याब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया

उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक 11 हरीश डेहरिया विनोद मरावी की भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV