रामनगर पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति को खोज कर परिजनों को सोपा
सूचनाकर्ता सुमन प्रसाद केवट स्व दया प्रसाद केवट उम्र 34 वर्ष निवासी खोडरी न २ थाना रामनगर के द्वारा दिनांक 20 जनवरी 24 को गुम शुदा कुशल प्रसाद उम्र 32 वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया था
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में गुमशुदा व्यक्ति को 23 जनवरी2025 को दस्तयाब किया गया है उक्त व्यक्ति 20 जनवरी 25 को सुबह 11 बजे करीब मानसिक हालात ठीक नही होने के कारण बिना बताये कही चला गया था जिसे आज दिनांक 23 जनवरी 25 को कोतमा से दस्त्याब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया
उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कौशिक विनोद नाहर रवि दीवान की भूमिका रही है