अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस ने 4 वर्ष पूर्व गुमि युवती को खोजा

रामनगर पुलिस ने 4 वर्ष पूर्व गुमि युवती को खोजा

सूचनाकर्ता स्नेहसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी इंद्रा नगर,राजनगर ने 9 अगस्त 21 को गुमसुदा कु. सीमा परिहार (परिवर्तित) उम्र 25 वर्ष के गुमशुदगी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर थाना रामनगर में गुम इंसान कायम कर जांच में लिया गया था

पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में गुमशुदा युवती को दिनांक 21 फरवरी 2025 को दस्तयाब किया गया है उक्त युवती अपने घर मे बिना बताये अपनी मर्जी से पूर्व में इंदौर जाना बाद अपनी बहन के घर सिंहपुर जिला सतना चली गई थी पता तलाश के दौरान सिंहपुर जाकर दस्त्याब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया
उक्त दस्तयाबी की कार्रवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक श्याम शुक्ला की भूमिका रही है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV