रामनगर पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान वारंटी किए गिरफ्तार
मान विशेष न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 108/22 थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 180/22 धारा 457,294,323,506,34 ता हि 3(2)5 एस सी एस टी एक्ट तथा मान न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमांक295/23 थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 159/23 धारा379 ता हि के आरोपी स्थाई वारंटी मोती लाल केवट पिता स्व प्यारे लाल केवट उम्र 34 वर्ष निवासी राम मंदिर मोहल्ला राम नगर तथा मान न्यायालय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 360/23 थाना राम नगर के अपराध क्रमांक 93/23 धारा 279,337 ता हि के आरोपी स्थाई वारंटी गणेश सिंह पिता स्व पवन सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बसखाली थाना कोतमा को दिनांक 31/01/25 को सकुनत से गिरफ्तार किया जा कर मान नीय न्यायालय पेश किया गया