रामनगर पुलिस ने 9 वर्ष पुराने प्रकरण के स्थाई वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
माननीय न्यायालय कोतमा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 1157/15 थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 328/15 धारा 341,294,323,506 ता,हि, के आरोपी स्थाई वारंटी बल्लू उर्फ़ बलराम स्वीपर पिता काशीराम स्वीपर उम्र 35 वर्ष निवासी न्यू डोला राम नगर को आज दिनांक 25/05/25 को सकुनत से गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी. सुमित कौशिक के नेतृत्व में कार्य. उप निरी बीएल परस्ते , स उ नि विनोद नाहर, प्र आर. 89 अमित पटेल, आर. विजय मरावी का सराहनीय योगदान रहा