अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 2 नग मवेशियों को मुक्त करवाकर कांजी हाऊस में सुरक्षित रखवाया गया

WhatsApp Group Join Now

रामनगर पुलिस ने पशुओं पर क्रूरता करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 2 नग मवेशियों को मुक्त करवाकर कांजी हाऊस में सुरक्षित रखवाया गया

6 अप्रैल 25 को रात्रि गस्त के दौरान सूचना मिली की पिकअप वाहन में कुछ लोग मवेशियों को ठूस ठूस कर बिना चारा पानी दिये क्रूरता पूर्वक लोड कर आमाडांड से कोतमा तरफ ले जा रहे है

बताये अनुसार झिरिया टोला तिराहा में नाकाबन्दी किया गया जो कुछ समय बाद मुखबिर के बताये गये पिकअप वाहन आता दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछा गया जो वाहन चालक अपना नाम

सुमित दास चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सेमरदर्दी थाना मरवाही जिला जीपीएम

का होना बताया तथा 2 दो नग भैंस गोपाल चन्द्रा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग एवं वाहन मालिक देवेन्द्र कुमार पाव निवासी सेमरदर्दी थाना मरवाही जिला जीपीएम छ.ग. का होना बताया जो पिकअप वाहन की तलाशी लिये जाने पर पिकअप वाहन में 2 नग भैंस लोड मिला जिनसे मवेशी के परिवहन वेध दस्तावेज नहीं होना बताया आरोपीगण सुमित दास चौधरी गोपाल चन्द्रा देवेन्द्र कुमार पाव के कब्जे से 2 नग भैंस कीमती 40 हजार रूपये एवं पिकअप वाहन कीमती 6 लाख रूपये कुल 6,40 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा मवेशियों को विधिवत सुरक्षित कांजी हाऊस मलगा के संचालक के सुपुर्द किया गया मवेशियो के साथ क्रूरता करने वाले तीनो आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध कायम किया जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही की गई

कार्यवाही थाना प्रभारी सुमित कोशिक के कुशल नेतृत्व में निरंजन खलखो हरीश डेहरिया मनोज उपाध्याय विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment