राजनगर।। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा बृजलाल सिंह को अर्थशास्त्र विषय में पी एच डी की उपाधि प्रदान की गई उनके अपने शोध शीर्षक मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में फसल प्रारूप का आर्थिक विश्लेषण पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने के बाद बाद शासकीय महाविद्यालय राजनगर के प्रचार्य डॉ माया पारस डॉक्टर हीरा सिंह डॉक्टर पूनम बैस श्री ए पी रजक श्री आनंद कुमार मिश्रा श्री रतन सेन श्री हिमांशु मरावी ने बधाई दी।
बृजलाल को मिली डॉक्टर की उपाधि
Advertisement
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in