छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को 12 घण्टे के अंदर राजेन्द्रग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार
23 मई 2025 को फरियादिया कमलेश्वरी परिवर्तित नाम थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कल 22 मार्च 2025 को राजेन्द्रग्राम कालेज पढ़ने गयी थी कालेज से पढ़ाई करके राजेन्द्रग्राम से आटो में बैठकर अपने घर जा रही थी चीरबंद गेट के पास आटो से उतरकर पैदल अपने घर जा रही थी जैसे ही समय शाम 6 बजे पुलिया के पास पहुंची तो पीछे तरफ से हेमराज सिंह आया और मुझे बोले कि कहां से आ रही हो कहकर मुझे पकड़ लिया तभी उसके तीन साथी भी आ गये और चारों लोग मुझे पकड़ लिये और हेमराज सिंह मेरे मुंह को कपड़े से दबा लिया और चारों लोग मेरे हाथ पैरों को पकड़कर रोड किनारे लिप्टिस के पेड़ों तरफ ले जाकर जबरन मेरे साथ बलात्कार किये और बोले कि घटना की बात किसी को बताये तो जान से खत्म कर देंगे
रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्रग्राम में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल तत्परता से प्रकरण के आरोपियों की पता तलाश की जाकर प्रकरण के आरोपीगण हेमराज उर्फ कोशू पिता भोला सिंह मार्को नेपाल सिंह पिता धरम सिंह कोर्चाम उम्र 20 वर्ष जीतेन्द्र कुमार उर्फ जीतू पिता जोहन सिंह श्याम उम्र 25 वर्ष एवं अपचारी बालक सभी निवासी अचलपुर थाना राजेन्द्रग्राम को गिरफ्तार किया जाकर अपचारी बालक का मेडिकल परीक्षण राजेन्द्रग्राम से कराया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल अनूपपुर में दाखिल कराया गया है एवं अपचारी बालक को बाल संप्रेक्षण ग्रह रीवा में दाखिल कराया जाता है
आरोपीगणों की गिरफ्तारी पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी पुष्पराजगढ़ के निर्देशन पर निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार बरकरे त्रिलोक सिंह वालरे यादवेन्द्र सिंह दीपचन्द बर्मन राजेन्द्र प्रसाद यादव वीरेन्द्र सिंह धीरेन्द्र प्रसाद शिवकुमारी धुर्वे दुर्गेश सिन्द्राम रितु अहिरवार के ने तत्परता से कार्य करते हुये प्रकरण के आरोपीगणों को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया जाकर किया गया