बारिश ने चौपट की किसानों की मेहनत, फसलों के नुकसान पर कांग्रेस नेता रामसाय सोरी करेंगे कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन
कोरिया। जिले में 28 अक्टूबर से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेतों और खलिहानों में कटाई की तैयारियों में जुटे किसान अचानक हुई बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई किसानों की फसलें कटाई के बाद भीग जाने से अंकुरित हो गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
कांग्रेस के युवा नेता रामसाय सोरी ने बताया कि इस बेमौसम बारिश से धान के साथ-साथ सब्जियों की खेती भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों ने बताया कि आलू और मौसमी सब्जियों की फसलें पानी में डूबकर सड़ने लगी हैं, जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है।
रामसाय सोरी ने प्रशासन से मांग की है कि किसानों की फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कराया जाए और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 3 नवंबर 2025 को कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।


















