अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

WhatsApp Group Join Now

प्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते गुरुवार को भी झमाझम बारिश हुई, जिससे दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं प्री मानसून बारिश से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 45 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले चार दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक लगातार हो रही बूंदाबांदी के अगले चार दिनों तक चलने का पूर्वानुमान है।साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्री मानसून एक्टिविटी हो रही है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment