रेलवे ने खींची अमरकंटक से अपनी ‘लाइन’ — रिजर्वेशन काउंटर पर पड़ा ताला,कम लेनदेन बना बंदी की वजह यात्रियों में निराशा
अमरकंटक।धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरी अमरकंटक में अब रेलवे रिजर्वेशन कराने की सुविधा बंद हो गई है कम लेनदेन और घटते बुकिंग आंकड़ों के चलते डाक विभाग ने यहां का रेलवे रिजर्वेशन काउंटर बंद करने का निर्णय लिया है
स्थानीय निवासियों और तीर्थयात्रियों का कहना है कि यह कदम आम लोगों के लिए असुविधाजनक साबित होगा क्योंकि अमरकंटक आने-जाने वाले यात्रियों को अब टिकट बुक कराने के लिए या तो अनूपपुर या पेंड्रा रोड स्टेशन जाना पड़ेगा
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार लंबे समय से काउंटर पर बुकिंग नगण्य रह गई थी जिससे राजस्व हानि हो रही थी इसी कारण इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है
स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण अमरकंटक में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए या तो काउंटर पुनः शुरू किया जाए या ऑनलाइन सुविधा केंद्र की व्यवस्था की जाए


















