अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण ने कहा नौजवान रेल कर्मचारियों को संगठन में स्थान 36 वीं कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न

WhatsApp Group Join Now

रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण ने कहा नौजवान रेल कर्मचारियों को संगठन में स्थान
36 वीं कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न

अनूपपुर (ब्यूरो)साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की 36 वीं कार्यसमिति की बैठक 09 एवं 10 अप्रैल 2025 को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के केन्द्रीय कार्यालय बुधवारी बजार बिलासपुर में आयोजित की गई

कार्यसमिति बैठक के मुख्य अतिथि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के लोकप्रिय महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने की

बैठक की शुरुआत गांधी जी के प्रिय भजन रामधुन से हुई।36 वीं कार्यसमिति बैठक के प्रमुख ऐजेंडा पर चर्चा हुई।जिनमें 03 जुलाई 2024 को मंगल मंडप नागपुर में आयोजित रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की 35 वीं कार्यसमिति बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि सर्वसम्मति से की गई।रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर की 06 वी बीजीएम महाअधिवेशन तिथि,स्थान ओर आयोजन स्थल मई 2025 को नागपुर में करने का निर्णय हुआ। 01 जुलाई 2024 से लेखा परीक्षित लेखा विवरण पारित किया गया।संगठन को मजबूत करने बाबत् व्यापक चर्चा हुई

सभा को सम्बोधित करते हुए महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण ने कहा हमें नौजवान रेल कर्मचारियों को संगठन में आगे लाना है जो रेल कर्मचारियों की सेवा,ईमानदारी से करेगा उन्हें ही अवसर दिया जाएगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मजदूर नेता लक्ष्मण राव ने कहा रेलवे मजदूर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी को सेवा संकल्प का लक्ष्य दिया जाएगा।मजदूर कांग्रेस में व्यापक बदलाव लाया जाएगा

कार्यसमिति बैठक में तीनों मंडल नागपुर,रायपुर,बिलासपुर के कार्यसमिति सदस्य एवं केन्द्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।जिनमें प्रमुख रुप से रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक विजय अग्निहोत्री,रायपुर मंडल समन्वयक डी.विजय कुमार, नागपुर मंडल समन्वयक इंदल दमाहे,केन्द्रीय पदाधिकारी रविन्द्र कुमार धल,बी.कृष्ण कुमार,डी.डी.महेश,एस.एम. पटनायक,आर.के.यादव,राजेश खोबरागड़े,जी.एस. आइच,समीर पांडे,आर.के.सांडे आदि उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment