राहवीर बने ट्रैफिक मित्र ,सड़क दुर्घटना में घायलों को लगातार पहुचा रहे मदद
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा बनाई गई युवाओ की टीम राहवीर बनकर लगातार आमजन को पहुचा रही है मदद
ट्रैफिक मित्र श्री नत्थू पटेल निवासी ग्राम मंटोलिया अनूपपुर द्वारा पुनः सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का कराया उपचार,इसके पूर्व भी बन चुके है राहवीर
पुलिस अधीक्षक की सफल “ट्रैफिक मित्र योजना”,युवा ख़ुद आगे रहकर कर रहे है आमजन की मदद
अनूपपुर-पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे जिले में बनाये गए ट्रैफिक मित्र युवा लगातार सड़क दुर्घटना में घायलों की ना केवल मदद कर रहे है बल्कि उन्हें उपचार भी मुहैया कराकर राहगीरों की जान बचा रहे है
आज भी ट्रैफिक मित्र श्री नत्थू पटेल निवासी ग्राम मंटोलिया अनूपपुर द्वारा ट्रेक्टर और बाइक की आमने सामने की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक अस्पताल पहुचाया और उपचार कराया ट्रैफिक मित्र श्री नत्थू पटेल पूर्व में भी अन्य राहगीरों की सड़क दुर्घटना के दौरान मदद कर चुके है अनूपपुर पुलिस ट्रैफिक मित्र की सराहना करती है और अपील करती है कि सभी इसी प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करें