नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दौड़,चित्रकला, भाषण, रंगोली प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
अनूपपुर 12 जून 2025/ नशा मुक्त भारत अभियान के जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद खेल मैदान जैतहरी में 100 मीटर की दौड़, चित्रकला, भाषण, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओं को तीन वर्गों प्राथमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल स्तरीय विद्यार्थियों के मध्य आयोजित किया गया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर ट्रेनर तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखंड जैतहरी श्री दिनेश कुमार सिंह चंदेल का सहयोग उल्लेखनीय रहा।