अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

आरटेक फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की गई जान, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

WhatsApp Group Join Now

आरटेक फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर की गई जान, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

बलौदाबाजार। तिल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम छैछानपैरी स्थित आरटेक इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे 21 वर्षीय मजदूर नंदन कुमार यादव, निवासी बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कंपनी की लापरवाही के कारण मजदूर की जान गई है. इस हादसे के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश है.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में पेट्रोल पंप के लिए टंकी निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान एक तकनीकी चूक या सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ।

घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में घायल मजदूर को रायपुर ले जाने की कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश देखा गया। उन्हें शांत कराने के लिए कंपनी प्रबंधन को समझाइश देनी पड़ी। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment