टी संवर्ग पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग प्रक्रिया पर उठे सवाल, पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने की पुनर्विचार की मांग

एमसीबी। ट्रेड यूनियन कौंसिल छत्तीसगढ़ के प्रान्ताध्यक्ष गुलाब कमरो ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर को अभ्यावेदन सौंपते हुए टी संवर्ग के पदोन्नत व्याख्याताओं की काउंसलिंग प्रक्रिया में सुधार की मांग की है।
गुलाब कमरो ने बताया कि 12 सितम्बर 2025 को जारी आदेश क्रमांक स्था-2/व्या./पदो./13(1)/2025/331, अटल नगर के तहत टी संवर्ग शिक्षकों को व्याख्याता पद पर पदोन्नति के बाद काउंसलिंग के लिये निर्देश जारी किये गये हैं। इस आदेश में कई शिक्षकों के हित प्रभावित हो रहे हैं जिन पर तत्काल पुनर्विचार की आवश्यकता है।
गुलाब कमरो ने अपने पत्र में लेख किया है कि एमसीबी जिले के अनेक पात्र शिक्षक पदोन्नति प्रक्रिया से वंचित रह गए हैं जबकि वे पूरी तरह पात्र हैं। इसलिए उन्हें भी इस आदेश में शामिल करते हुए काउंसलिंग का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। ऐसा ना करने पर योग्य शिक्षक अपने अधिकार से वंचित हो जाएंगे जो न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि काउंसलिंग प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है लेकिन यदि सभी पात्र शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला तो यह प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी।
ट्रेड यूनियन कौंसिल ने शासन से मांग की है कि इस आदेश में छूटे हुए पात्र शिक्षकों को तत्काल जोड़ा जाए तथा काउंसलिंग में सम्मिलित किया जाये ताकि किसी भी शिक्षक का शैक्षणिक और सेवा हित प्रभावित ना हो।


















