PWD तीन निर्माण एजेसियों पर करेगा कार्रवाई: घटिया सड़क निर्माण और समय पर काम पूरा न करने का आरोप
भोपाल. PWD ((Public Works Departmen) तीन निर्माण एजेसियों पर कार्रवाई करेगा. अनूपपुर की दो और बुरहानपुर की निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई होगी. विभाग की सड़कों का घटिया निर्माण करने और काम समय पर पूरा नहीं करने के मामले में इन एजेसियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
दरअसल, पीडब्ल्यूडी की सात टीमों ने 35 कार्यों का निरीक्षण किया था. जिसमें बैतूल, बालाघाट, श्योपुर, बुरहानपुर, अनूपपुर, मंदसौर और दमोह शामिल हैं. 35 कार्यों में 14 पीडब्ल्यूडी के सड़क और पुल, 11 कार्य पीआईयू के भवन, 6 एमपी सड़क विकास निगम, 3 एमपी भवन विकास निगम और 1 कार्य NHAI का था.