P.W.D. विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा सीसी सड़क निर्माण में कराया गया गुणवत्ता विहीन कार्य
शम्मी खान नियाजी
https://youtu.be/lXzx9fkW-9A?si=0D9xQ-4choPTnUcN
उमरिया। नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत महुरी से देवरी पहुंच मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से लगभग 2 किलोमीटर का रोड निर्माण होना था,
जिसमें विभाग के द्वारा रोड निर्माण कार्य तो करवाया गया लेकिन रोड बनाने में विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा अनियमितता की गई
महुरी बस्ती के अंदर स्कूल से लेकर अलफत बैगा के घर तक 300 मी. सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया जिसमें अभी एक वर्ष लगभग हुए हैं और सीसी रोड की गिट्टियां रोड से बाहर निकलने लगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा रोड निर्माण कार्य में शासन की राशि का बंदर बांट किया गया है
सही मात्रा में रॉ मैटेरियल ना मिलाने से विभाग के पोल खोलती नजर आ रही है
स्थानीय लोगों के द्वारा इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से बात भी की लेकिन अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ कहां गया सुधार करवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक सुधार कार्य नहीं करवाया गया और ना ही रोड की जांच की गई
स्थानीय लोगों का कहना है की रोड की जांच कराई जाए और सुधार कार्य
करवाया जाए
वहीं दूसरी तरफ निर्माण कार्य के पूर्व शासन के दिशा निर्देशानुसार बोर्ड लगाया जाता है कि कितने लागत से रोड का निर्माण कार्य किया गया है।
लेकिन विभाग के द्वारा कहीं पर भी कोई बोर्ड नहीं लगाया गया
शासन के निर्देशों का पालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा नहीं किया गया।