आदर्श ग्राम चिरहुला में किया गया, जन सूचना केंद्र का शुभारंभ
जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया63 के आदर्श ग्राम चिरहुला में नवांकुर संस्था सील फाउंडेशन सेक्टर घुलघुली द्वारा म.प्र. जन अभियान परिषद उमरिया के जिला समन्वयक – आदरणीय रविन्द्र शुक्ला जी के मुख्यातिथ्य में व सरपंच आदरणीय सूर्यपाल जी की अध्यक्षता में जन सूचना केंद्र, संस्कार केंद्र व स्वामी विवेकानंद वाचनालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत समस्त अतिथियों द्वारा जगत जननी दुर्गा मां का स्मरण करते हुए पूजा अर्चना कर की गई। जिसके बाद मुख्यातिथि व ग्राम के वृद्धजनों, मातृशक्तियों को श्रीफल भेंटकर कर स्वागत किया गया।
जिसके पश्चात मुख्यातिथि रविन्द्र शुक्ला जी द्वारा उद्बोधन देते हुए बताया कि ग्राम के लोगों को समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही आदर्श ग्राम की परिकल्पना है। जिसका उद्देश्य ग्राम के बच्चों का चहुमुखी शैक्षणिक विकास, ग्राम विकास, स्वाभिमान जागरण व संस्कार शिक्षा को बढ़ाना है। ताकि बच्चे औपचारिक शिक्षा के साथ साथ अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से विभिन्न आयामों को सिख सके।बच्चों में चहुमुखी शिक्षा के बारे में और अधिक जागृति हो। जिसके पश्चात मुख्यातिथि व अतिथिजनों द्वारा रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सील फाउंडेशन अध्यक्ष-दीपक नामदेव द्वारा किया गया
कार्यक्रम में सरपंच – सूर्यपाल सिंह, gvps अध्यक्ष – ओमकार सिंह, नरेश सिंह, सील फाउंडेशन सदस्य – अमन सिंह, हिमांशु मिश्रा, msw छात्र ओंकार सिंह, bsw छात्र रवि पाल जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।