अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

साइबर अपराध के रोकथाम के लिए जन-जागरूकता  अमरपुर चौकी प्रभारी श्री सत्यदेव यादव ने उपस्थित जनसमूह को किया जागरूक

साइबर अपराध के रोकथाम के लिए जन-जागरूकता 

अमरपुर चौकी प्रभारी श्री सत्यदेव यादव ने उपस्थित जनसमूह को किया जागरूक

उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में अमरपुर चौकी प्रभारी श्री सत्यदेव यादव द्वारा अमरपुर खेल ग्राउंड में उपस्थित भारी जनसमूह के बीच साइबर अपराध की रोकथाम और जागरूकता के प्रसार के लिए अमरपुर चौकी प्रभारी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया उपस्थित जनसमूह लोगों को श्री यादव द्वारा साइबर अपराध से कैसे बचना है विस्तृत चर्चा करते हुए अवगत कराते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए। श्री यादव ने सोशल मीडिया के उपयोग में रखने वाली सावधानियों की जानकारी दी। उपस्थित जन समूह को कहा-आप अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए। सोशल मीडिया के उपयोग में रखने वाली सावधानियों की जानकारी दी। यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।

साइबर अपराध से बचने के लिए दिए ये सुझाव

साइबर क्राइम फ्रॉड की घटना होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करें। या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर शिकायत दर्ज कराएं। – गूगल आदि सर्च इंजन पर किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर खोजते समय आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें। -किसी भी ऐप को अपनी डिवाइस में इंस्टॉल करने से पूर्व उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। – किसी अनजान कॉल मैसेज लिंक को नजर अन्दाज करें एवं साथ ही उक्त मैसेज को अपनी डिवाइस से हटा दें। -अपने बैंक खाता, एटीएम व क्रेडिट कार्ड के पिन ओटीपी/सीवीवी नम्बर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें। -किसी व्यक्ति के खाते से गलती या धोखे से UPI से धनराशि ट्रांसफर होने पर www.npci.org.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV