लोकेशन कसरावद,,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,,
पत्रकार की हत्या एवं पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर विरोध
पत्रकारो ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
17 सितंबर को राजगढ़ जिले के सारंगपुर में पत्रकार सलमान अली की जघन्य हत्या और महेश्वर मे पत्रकार सुनिल गांडगे के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा कीया गया अभद्र व्यवहार को लेकर जिले भर के मीडिया कर्मियों में नाराजगी है। उसी के तहत शनिवार (21 सितंबर) को कसरावद नगर के भारतीय पत्रकार संघ के पत्रकारों द्वारा मध्यप्रदेश राज्यपाल के नाम ज्ञापन कसरावद एसडीएम सत्येन्द्र बेरवा को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि सारंगपुर में हुई पत्रकार सलमान अली की गई हत्या के हात्यारो पर कड़ी कार्रवाई करते एवं महेश्वर नगर के पत्रकार के साथ अभद्रता व्यवहार करने वाले की उचित जांच कर कार्यवाही की जाएं और प्रदेश के सभी पत्रकार बंधुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं मृतक सलमान अली के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए इस ज्ञापन में अबरार पठान, सेवकराम चौबे, राजेश सुल्ताने, अजय कुशवाहा ,जाकीर खान ,अज़ीज़ सुफी ,अकील खांन, नईम शेख ,जाहीद अजमेरी, प्रकाश कर्मा, शिवकुमार राठौड़, जितैन्द्र चौहान आदि मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
बाइट सत्येंद्र बेरवा एसडीएम कसरावद
बाइट अकील खान पत्रकार