नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
अनूपपुर 20 फरवरी 2025/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पी.सी. गुप्ता जी द्वारा 08 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बुधवार को प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता ने पक्षकार, अभिभाषकगण तथा अन्य सभी से आव्हान किया कि न्यायालय में लंबित एवं पूर्ववाद प्रकरणों को आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकरण करवाकर शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त करें।
इस दौरान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री मनोज कुमार लढ़िया, द्वितीय जिला न्यायाधीश/संयोजक नेशनल लोक अदालत श्री नरेन्द्र पटेल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री पंकज जायसवाल, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री अंजली शाह, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती पारूल जैन,
न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री सृष्टि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, अधिवक्ता बार संघ अनूपपुर के सचिव श्री राम कुमार राठौर, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री संतदास नापित व अन्य डिफेंस काउंसिल, अधिवक्ता बार संघ के अन्य अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।