आनंद उत्सव के तहत जिलेभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रम
अनूपपुर 22 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य आनंद संस्थान एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में आनंद उत्सव 2025 का आयोजन जिले में 14 से 28 जनवरी 2025 के मध्य किया जा रहा है। इस उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाना एवं आपसी सहयोग की भावना बढ़ाना और एक-दूसरे का सम्मान करना है। इस उत्सव में खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पतंग प्रतियोगिता आदि आयोजित की जा रही हैं। इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में दो से तीन पंचायत मिलाकर एक कलस्टर केन्द्र का चयन समस्त जनपदों द्वारा एवं नगरीय क्षेत्र में भी दो स्थानों का चयन किया गया है। इन स्थानों पर स्थानीय तौर पर प्रचलित खेलकूद जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, पिट्ठू, नीबू दौड़ आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक संगीत, नृत्य, भजन-कीर्तन, नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस उत्सव में समाज के सभी वर्ग जैसे महिला-पुरुष, दिव्यांगजन आदि शामिल हो रहें हैं।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कृत भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिले के जनपद पंचायतों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम राज्य आनंद संस्थान के जिला नोडल डीपीसी आशुतोष कुशवाहा और जिला संपर्क व्यक्ति संतोष कुमार तिवारी के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।